
आधार केंद्रो पर संक्रमण की आशंका, यूथ क्लब ने सौंपा ज्ञापन
पिपरिया।
आधार कार्ड केंद्रो पर बेतहाशा भीड़ जुट रही कोरोना संक्रमण के बीच इस तरह की लापरवाही संक्रमण का सबब बन सकती है। कोरोना संक्रमण को रोकने सहयोग यूथ क्लब के तत्वावधान मेें विपरीत परिस्थितियों में आधार की अनिवार्यकता को समाप्त करने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। क्लब के राजेन्द्र सोनिया ने बताया कि स्वीकृत आधार कार्ड अपडेशन मशीने प्रापर काम नही करने से केंद्रों पर भीड़ जुट रही है। राशन वितरण में आधार अपडेशन अनिवार्य कर दिया है जिससे गरीब वर्ग सुबह से केंद्रों पर परिवार सहित उपस्थित हो जाता ह लेकिन मशीन बराबर काम नही करने एवं पूरे सेंटरों पर मशीने नही चलने से लोगों के आधार अपडेट नही हो पा रहे है। वर्तमान में पिपरिया बनखेड़ी में 14 कोरोना संक्रमित मरीज चिन्हित होने से भीड़ के बीच संक्रमण की आशंका रहती है नागरिकों की जान की सुरक्षा के लिए सरकार को फिलहाल आधार की अनिवार्यता समाप्त कर नागरिकों को सुविधाएं मुहैया कराने निर्देशित किया जाना चाहिए। कांग्रेस जिला सचिव धर्मेन्द्र नागवंशी, विनोद नायक, रंजीत ठाकुर, रामकुमार सहित अनेक सदस्यों ने तहसीलदार राजेश बोरासी को ज्ञापन सौंपा।