
आशा सहयोगिनी संक्रमित अस्पताल बैठक में हुई थी शामिल,एक दिन में बढ़े चार संक्रमित,अब तक 11पिपरिया 01 बनखेडी में पॉजिटिव, स्थिति गंभीर
- पिपरिया।
कोरोना महामारी की स्थिति नगर में गंभीर होती जा रही है।गुरुवार को एक साथ 4 कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इसमें एक आशा सहयोगिनी कार्यकर्ता शामिल है जो लगातार नागरिकों और स्टॉप बैठकों के जरिए संपर्क में रही इसे लेकर अस्पताल स्टॉफ में हडक़ंप की स्थिति है।
गुरुवार को रेडीमेट व्यवसायी के पिता और दुकान कर्मचारी सहित उसकी पत्नि और बच्ची कोरोना पॉजिटिव आने से संक्रमण खतरनाक स्थिति मे पहुंच गया। रेडीदुकान कर्मचारी की पत्नि आशा सहयोगिनी है यह पिछले दिनों हुई कार्यकर्ता बैठक में भी शामिल रही। अस्पताल कर्मचारियों ने बताया कि पिछले दिनों कार्यकर्ता बैठक में भी सहयोगिनी कार्यकर्ता शामिल रही थी अब वह कोरोना पॉजिटिव निकली है यह खतरनाक स्थिति है। कार्यकर्ता की ट्रेवल हिस्ट्री की प्रशासन को बारीकी से जांच करना चाहिए वही आशा सहयोगिनी से जितने भी लोग संपक में आए है उन्हें आगे आकर अपना मेडिकल चेकअप कराना चाहिए। तहसीलदार राजेश बोरोसी ने बताया कि गुरुवार को चार पॉजिटिव रिपोर्ट आई है अब तक संख्या 11 हो गई है एक युवती डंरहाई क्षेत्र की पूर्व में पॉजिटिव आई थी।
स्टेशन रोड क्षेत्र हॉट स्पॉट की ओर
मंगलवारा बाजार स्टेशन रोड क्षेत्र से अब तक पांच पॉजिटिव मरीज चिन्हित हो चुके है। रेडीमेड दुकान संचालक परिवार के चार सदस्य और ज्वेलर्स परिवार से एक युवक कोरोना संक्रमित निकला है इन सबका उपचार चल रहा है। इसके अलावा सरदार वार्ड में बैंक कलेक्शन एजेंट परिवार से 3 लोग संक्रमित है हथवास में रेडीमेड दुकान कर्मचारी परिवार के 3 सदस्य संक्रमित चिन्हित हुए है।
कंटन्मेंट क्षेत्र के होम क्वारंटीन तोड़ रहे नियम
स्टेशन रोड में संक्रमित परिवार और आसपास के क्षेत्र को प्रशासन ने कंटन्मेंट बनाकर आस पास के परिवारों को होम क्वारंटीन कर दिया है ताकि संक्रमण की स्थिति नही बने। नागरिकों के अनुसार कंटन्मेंट क्षेत्र के लोग बाहर निकल रहे है यह बड़ी लापरवाही है। वही इटारसी एवं अन्य शहरों से लोग नगर में आवागमन कर सामग्री की सप्लाई कर रहे है यह कोराना कैरियर्स साबित हो सकते है स्थानीय दुकानदार नागरिक बाहर से आने वालो की सूचना प्रशासन को जरुर दे ताकि इस पर सख्ती से रोक लग सके।