घर में करे गणेश पूजन,परिवार समाज को संक्रमण से बचाये थाना परिसर में प्रशासन, जनप्रतिनिधियो,व्यापारियों की हुई बैठक, कोरोना संक्रमण रोकने शासन की गाइड लाइन का पालन करने लिया निर्णय

पिपरिया।
कोरोना संक्रमण पिपरिया बनखेड़ी में पैर पसार चुका है पचमढ़ी मंगलवार तक सुरक्षित रही। मंगलवारा बाजार में मंगलवार तक 7 कोरोना संक्रमित मरीज संख्या होने के बाद शाम को बनखेडी डंगरहाइ निवासी लडक़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से स्थिति खतरनाक हो गई है। थाना परिसर में प्रशासन ने शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए आगामी धार्मिक त्यौहार मनाने के मुददे पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए। एसडीएम नितिल टाले ने कहा हालात कठिन है कोरोना संक्रमण रोकने संयुक्त प्रयास जरुरी है। बाहरी व्यक्तियों की जानकारी दे एवं शहर और घर से अति आवश्यक कार्य होने पर ही निकले तभी कोरोना चैन को हम तोड़ सकते है। एसडीओपी शिवेन्दू जोशी ने आगामी त्यौहार को लेकर शासन की गाइड लाइन पालन करने कहा इसे सभी ने एक स्वर में स्वीकृति दी। गणेश उत्सव पर प्रतिमाए छोटी आकार की बनाने एवं घर में ही उनकी स्थापना कर पूजन अर्चन का निर्णय हुआ समितियां पंडाल नही सजाएंगी। तहसीलदार राजेश बोरासी, सीएमओ विनोद कुमार प्रजापति ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में सुझाव रखे। पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल,पूर्व नपाध्यक्ष सीमा कटकवार, नगर व्यापारी संघ संरक्षक अशोक पालीवाल, अध्यक्ष श्रीगोपाल गांगूड़ा,सचिव मनीष शाह, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष मार्शल बामोरिया,भाजपा नगर अध्यक्ष बलराम ठाकुर, पूर्व पार्षद किशोर डाबर, व्यवसायी गिरधर मल्ल, जय मातादी से संदीप शर्मा,जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय ने अनलॉक में लॉकडाउन जैसी स्थिति बनाए जाने संबंधी सुझाव रखे। वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश मंडलोई ने साफ सफाई,बिजली मुददे पर बात रखी वही अलकेश तिवारी ने कहा रक्षाबंधन पर बहनो से निवेदन किया जाए जो जहां है वही रहे कोरोना वारियर्स की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर इस विपदा से मुक्ति की प्रार्थना करे। पत्रकार नर्मदा दुबे ने शोसल मीडिया पर कोरोना पीडि़त का नाम उजागर करने का मुद्दा रखा। तरुण सिलावट ने पुुल निर्माण की अनियमितता पर लगाम लगाने की बात रखी।

एसडीएम ने कहा समस्याओं से अवगत करायेे

नगर की अनेक समस्याओं को बैठक में जनप्रतिनिधियों,नागरिको ने रखा। सीएमओ के वार्डो में सुबह दो घंटे भ्रमण नियमित कराने की मांग रखी। एसडीएम नितिल टाले ने कहा व्यापाक हित में जो भी समस्याए हो उससे अवगत कराए उसका समाधान होगा संवाद जरुर कायम रखे ताकि नकारात्मक स्थिति न बने। एसडीएम ने कहा नगरपालिका संबंधी शिकायतो का हल होगा सीएमओ वार्डो का भ्रमण करेंगे वे स्वयं वार्ड की समस्याओं को जानने मैदान में उतरेंगे।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129