
बनखेड़ी में कोरोना की घुसपैठ 24 वर्षीय युवती निकली कोरोना पॉजिटिव
बिग ब्रेकिंग
पिपरिया। नगर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है वही बनखेड़ी ब्लॉक भी अब इससे अछूता नहीं रहा। मंगलवार को बनखेड़ी के गांव ढंगराई में 24 साल की एक लड़की कोरोना संक्रमित निकली है। बीएमओ डॉक्टर एके अग्रवाल पिपरिया बीएमओ जेएस परिहार बनखेड़ी ने लड़की के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। प्रशासन ने डगरआई गांव के आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। गौरतलब हो कि मंगलवार को पिपरिया में एक युवा ज्वेलर्स की कोरोना रिपोर्ट भोपाल से पॉजिटिव आई है। साथ ही एक युवा अनाज व्यवसाई को भी स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी में रखा है। शहर में कोरोना संक्रमण को लेकर लोग काफी परेशान हैं। शहर को संक्रमण से बचाने के लिए लगातार बैठकों का जारी है।सभी संगठनों के सुझाव लेकर आने वाले दिनों में शहर में सुरक्षा के कदम उठाए जायेंगे।