
नकली दवा से सोयाबीन फसल सूखी,किसानों ने की शिकायत,पक्के बिल तक नही देते दवा दुकानदार
पिपरिया।
तरौन गांव के कुछ किसान सोमवार को खरपतवार के लिए खरीदी गई दवा से सोयाबीन फसल सूख जाने की शिकायत लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे। तहसीलदार को दिए शिकायती आवेदन में किसानों ने लिखा है कि सांडिया रोड स्थित कीटनाशक दवा दुकान से उन्होंने खरपतवार नष्ट करने दवाई लेकर छिडक़ाव किया था लेकिन खपरतवार घटने के बजाए बढऩे लगा और सोयाबीन फसल नष्ट हो गई। तरौन गांव निवासी हरि सिंह गुर्जर, विजय पटेल, दीपक जैन, छुटटू आदि किसानों ने सोमवार को तहसीलदार राजेश बोरासी को शिकायती आवेदन देकर खेतों का आंकलन कर नकली दवाई बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। तहसीलदार ने किसानों को कृषि विभाग कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने निर्देशित किया। पिछले दिनों कलेक्टर ने भी एसडीएम को निर्देश जारी कर कीटनाशक दवा दुकानों की नियमित जांच करने कहा था लेकिन आज तक जांच शुरु ही नही हुई। किसानों ने बताया कि दवा,खाद,बीज दुकानदार पक्के बिल तक नही देते मांगने पर कच्चे बिल थमा देते है।
जांच के बाद ही तहसील में दिया जा रहा प्रवेश
पिपरिया।
नगर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे पर तहसील कार्यालय में प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। तहसील,एसडीएम न्यायालय में सिर्फ काम वाले लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। मुख्य दरवाजे पर अधिकारियों ने दो कर्मचारियों,नगर सैनिक को तैनात कर दिया है। तहसील और एसडीएम कार्यालय में भीड़ जमा नही होने दी जा रही कार्यालय में प्रवेश नाम पता और मोबाइल नंबर लिखने के बाद ही दिया जा रहा।
कंटेंमेंट क्षेत्र के लोगों ने तहसीलदार से की शिकायत
सरदार वार्ड में कंटेन्मेंट क्षेत्र मे फंसे नागरिकों,महिलाओं ने तहसीलदार राजश्ेा बोरासी से जरुरी सामग्री दूध,राशन आदि दिलाने की मांग रखी। क्षेत्र से बाहर नही निकलने से मजदूर वर्ग परेशान है वही बच्चों को दूध नही मिल पा रहा है। तहसीलदार नागरिकों को सभी जरुरी सुविधाएं दिलाने का आश्वासन दिया वही खाद्य निरीक्षक को राशन वितरण करने निर्देश दिए।