
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं संचालक लोक अभियोजन के निर्देश में शहर के तहसील अभियोजकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया
पिपरिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं संचालक लोक अभियोजक पुरुषोत्तम शर्मा संचालन मध्यप्रदेश भोपाल के दिशानिर्देशों के अनुक्रम में मध्य प्रदेश के सभी जिलों एवं तहसीलों में अभियोजन अधिकारीयो के द्वारा वृक्षारोपण कराए जाने के दिशा निर्देश प्राप्त होते ही उक्त कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षक के व्यापक उद्देश्यों को प्रसारित प्रसारित करने हेतु व पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज अभियोजन कार्यालय पिपरिया हेतु आवंटित शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में जिला अभियोजन अधिकारी होशंगाबाद केपी अहिरवार की उपस्थिति में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी पिपरिया चौधरी विक्रम सिंह, सोहन लाल चौरे, लखन लाल आर्य एवं करण ठाकुर द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में विशेष रूचि व सभा गीता देते हुए एसडीओपी शिवेंदु जोशी एवं थाना प्रभारी स्टेशन रोड पिपरिया अजय तिवारी द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में पिपरिया रेंजर बीआर पदम का विशेष सहयोग रहा उक्त कार्यक्रम में मौके पर थाना स्टेशन रोड पिपरिया का समस्त स्टाफ स्थानीय पत्रकार बंधु मौजूद रहे कार्यक्रम के समापन के दौरान अभियोजन परिवार के द्वारा पत्रकार साथी पंकज पाल को पोधा प्रदान करते हुए वृक्षारोपण के लिए जन जागरूकता लाने का संदेश प्रसारित किया गया ।