नगर में चार हुई कोरोना पॉजिटिव संख्या,बढ़ रहा संक्रमण का दायरा,लोग नही बरत रहे एहतियात

बिग ब्रेकिंग,डेली ब्लास्ट
पिपरिया।
कोविड 19 संक्रमण ने नगर में तेजी से पैर पसारना शुरु कर दिए है। रविवार शाम कपड़ा व्यवसायी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने से खतरा बढ़ गया है। एक परिवार से निकलकर अब दूसरे परिवार और दूसरे इलाके में संक्रमित मरीज मिलने से हडक़ंप की स्थिति बन गई है।
प्रशासनिक सूत्रों ने रविवार शाम सांडिया रोड इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने की पुष्टि कर दी है। अभी सरदार वार्ड निवासी बैंक कलेक्शन एजेंट संक्रमित निकला था दूसरे दिन उसके परिवार का एक साल का बच्चा और एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लाक डाउन खुलने के बाद लोगों ने कोरोना संक्रमण से बचने सारे नियमों को ताक में रख दिया था। लगातार दो दिन में चार कोरोना पॉजिटिव एक्टिव होने से प्रशासन सहित नागरिकों की परेशानियां बढ़ गई है। बीएमओ डॉ.एके अग्रवाल ने बताया कि सरदार वार्ड में तीन पॉजिटिव मरीज चिन्हित हुए है। रविवार को 15 कोरोना टेस्ट किए गए इसमें 13 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही सांडिया रोड इलाके में एक नया कोरोना मरीज निकला है इससे जुड़े अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है। कंटेनमेंट जोन बनाने में प्रशासनिक अमला जुट गया है।
कंटेंमेंट क्षेत्र से निकलकर बाहर घूम रहे लोग
सरदार वार्ड में प्रशसन ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के आस पास के 52 परिवारो के तीन सैकड़ों लोगों को कंटेन्मेंट क्षेत्र में बैरीकेडस लगाकर रोक दिया है। लेकिन रविवार दोपहर अनेक लोग बैरीकेडस के पास आकर सुरक्षा कर्मियों से बहस कर बाहर निकलने की जिद करने लगे। पुलिस प्रशासन ने इन्हें फटकार लगाई इसके बावजूद लोग अन्य वैकल्पिक मार्गो से निकलकर आम नागरिकों के बीच पहुंच रहे है यह लापरवाही की हद है। प्रशासन को चाहिए कंटेन्मेंट क्षेत्र पर सख्त निगरानी रखी जाए ताकि संक्रमण की स्थिति पर नियंत्रण रखा जाए वर्ना और संक्रमण के मामले सामने आ सकते है।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129