
कोरोना मरीज मिलते ही आयुष डॉक्टर काढ़ा वितरण करने उतरे सड़क पर
पिपरिया सरदार वार्ड में 3 कोरोना मरीज चिन्हित होते आयुष होम्योपैथिक डॉक्टर कर्मचारी की टीम काढ़ा औषधि वितरण करने के लिए फिर से काम में जुट गई है। लॉकडाउन में डॉक्टरों की टीम ने लगातार नागरिकों का इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने देसी पद्धति का काढ़ा वितरण किया था। होम्योपैथिक एमडी डॉ हिमांशु राय यूनानी चिकित्सक डॉक्टर शैलेंद्र आर्य ने रविवार को देसी जड़ी बूटियों से काढ़ा तैयार कराया और आइसोलेशन सेंटर पहुंच क्वारंटाइन लोगों को कोरोना से बचाव के लिए काढ़ा पिलाया। गौरतलब होगी इस सकारात्मक कार्य में संचार संस्था के ज्ञानी जी कमल राठौर होम्योपैथी विभाग की सविता ठाकुर सहित अनेक सेवाभावी सदस्य भी कोरोना से बचाव के लिए लोगों को काढ़ा औषधि पिलाने के कार्य में रविवार से जुट गए हैं। डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है इसका उपचार संभव है। नागरिक काढ़े का नियमित 3 दिन तक उपयोग अवश्य करें।