
पचमढ़ी केवी ने बोर्ड परीक्षा में 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ा 12वी में 42 में से 40 कक्षा दसवी बोर्ड में 49 में से 41 परीक्षार्थी प्रथम रहे,इस साल रिकॉर्ड सफलता अर्जित की केंद्रीय विद्यालय पचमढ़ी ने
शकील नियाजी,पचमढ़ी
केंद्रीय विद्यालय पचमढ़ी सीबीएसई बोर्ड नतीजे इस साल एतिहासिक रहे। कक्षा 10वी और 12वीं के कुल91 परीक्षार्थियों में से 81 छात्र छात्राओं ने सफलता दर्ज कराई है।
अधिकांश प्रथम आए विद्यार्थियों ने 75फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए। प्राचार्य रजनीश कुमार सिंघई के अनुसार पिछले 25 सालों में केवी का इतना उत्कृष्ट परिणाम नही रहा। सफल विद्यार्थियों ने कहा स्वयं की मेहनत के साथ विषय विशेषज्ञ गुरुजनों का बेहतर मार्ग दर्शन उनकी उत्कृष्ट परिणामों का कारण बना। स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित स्कूल प्रबंधन ने उत्कृष्ट सफलता पर छात्र छात्राओं को को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी।
केंद्रीय विद्यालय पचमढ़ी के कक्षा 10 एवं 12 के परिणाम शत प्रतिशत रहे कक्षा बारहवी में
वंश चुग ने वाणिज्य संकाय में 94.8 प्रतिशत प्राप्त कर शाला टॉपर रहे। स्पर्श महेश्वरी ने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के द्वित्य स्थान प्राप्त किया ओर अमन जगाती 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के तृतीय स्थान पर रहे I कक्षा दसवी में रशीदा सैफी ने 90.6 प्रतिशत अंक लेकर शाला टॉपर रही। द्वितीय स्थान तनु साहू ने 90.4 फीसदी अंक और तृतीय स्थान पर मनन चावला एवं आयुष विश्वकर्मा ने 90.2 प्रतिशत के साथ संयुक्त रहे I