
संचार संस्था ने डॉक्टरों की पूर्ति के लिए सौपा ज्ञापन
पिपरिया।
कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है इसे दूर किया जान। चाहिए। इस मांग को लेकर नगरवासियों को इस से संचार संस्था ने सडीएम मदन सिंह रघुवंशी के नाम तहसील तहसीदार बोरासी को ज्ञापन दिया।
शासकीय अस्पताल में आयुर्वेदिक,होम्योपैथिक एवं यूनानी डॉक्टरों को अटेच करने के साथ मेडिकल ऑफिसरों की पदस्थापना की मांग की। नागरिको का कहना है कोरोना जैसी महामारी से केवल आयुर्वेदिक दवाई ही बचाव कर सकती है। संस्था प्रमुख ज्ञानी मनजिन्दर सिंह जी ने बताया कि अस्पताल में एक भी आयुर्वेदिक, या यूनानी डॉक्टर नही है। अभी तक यूनानी चिकित्सा की सेवा नगर के पास रिछेड़ा ग्राम में डॉ शैलेन्द्र आर्य और आयुर्वेदिक से डॉ हिमांशु राय(उमरधा) , सविता ठाकुर(होम्योपैथिक फार्मासिस्ट केसला) अपनी सेवाएं दे रहे है। इन्हें स्थाई रूप से पिपरिया शासकीय अस्पताल में पदस्थ किया जाए।
इस मौके पर संस्था के , फिरोज़ खान, इक़बाल खान, ऋषि वर्मा, रघुवीर मेहरा, ईश्वर सिंह राठौर, अमीन खान, सुखदेव सिंह कलौटी, एवं प्रवीण मालवीय उपस्थित थे।