
अमानक खाद-बीज कीटनाशक हो रहा विक्रय, एसड़ीएम ने दिए कार्यवाही के निर्देश
पिपरिया नगर में धड़ल्ले से खाद,बीज, कीटनाशक का अवैध व्यापार फलफूल रहा है इसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने एसड़ीएम ने कृषि एसडीओ को पत्र जारी किया है। एसड़ीएम मदनसिंह रघुवंशी ने पत्र में उल्लेख किया है भ्रमण के दौरान देखने में आया है कि अनुविभाग पिपरिया अन्तर्गत खाद-बीज कीटनाशक दुकानदारों द्वारा अमानक तथा बिना लाइसेंस अनुज्ञप्ति के खाद-बीज एवं कीटनाशक का विक्रय किया जा रहा है। एसडीएम ने एसडीओ कृषि को निदेशित किया है वे नियमित दुकानों की जांच कर कार्यवाही करें। सघन निरीक्षण तथा दुकानदारों द्वारा अमानक एवं बिना लायसेंस अनुज्ञप्ति के खाद-बीज एवं कीटनाशक विक्रय करते पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करें। तथा प्रतिदिन की गई कार्यवाही जानकारी कलेक्टर महोदय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं।