
अब मौसम की मार से महफूज रहेंगे वकील बैठने के लिए मिली शेड सुविधा
शकील नियाज़ी,पिपरिया
तहसील न्यायालय में लंबे समय से वकील बैठक व्यवस्था की समस्या से जूझ रहे थे हाल ही में उन्हें वकील साथी के सहयोग से टीन शेड की सुविधा दी गई है। न्यायालय के बाहर जनपद पंचायत से सटी भूमि पर वकीलों की टेबल कुर्सियों को सेट किया गया है। यह छत के लिए टीन शेड का निर्माण कराया गया है। अधिवक्ता संघ सचिव कमलेश पुरविया, उपाध्यक्ष देवेश दुबे, पूर्व सचिव असीम कुमार मौर्य ने बताया जबलपुर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ता पंडित विश्वास पलिया ने टीन शेड निर्माण के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराई है। अधिवक्ता संघ ने वकील साथी विश्वास पलिया के सकारात्मक सहयोगी प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। गौरतलब हो न्यायालय परिसर के कारीडोर में वकीलों को बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी जिससे पक्षकार और वकीलों को परेशानी का सामना उठाना पड़ता था। खुले आसमान तले बैठकर वकालत करना पड़ता था। न्यायालय के बाहर टीन शेड सुविधा सेपरेट मिलने से वकीलों ने अपने अपने निर्धारित क्षेत्रों में अपना फर्नीचर डालकर प्रैक्टिस प्रारंभ कर दी है।