
छात्र छात्राओं ने आमला का नाम किया रोशन हाई स्कूल जिला टॉपर छात्र एवं छात्राओं का सम्मान किया गया
उत्तिष्ठ भारत महिला परिषद बैतूल आमला द्वारा छात्र छात्राओं को सम्मान दिया गया
सम्मान प्राप्त करने वाले आमला के छात्र एवं छात्राओं जिन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित किये है।।आमला का नाम रौशन किया है। इस मौके पर पदक पदाधिकारी प्रतिभा ठाकुर जी आराधना मालवीय जिला महामंत्री उत्तिष्ठ भारत एवं अध्यक्ष सुषमा महिला जन विकास मनोज वाधवा जी समाजसेवी दुर्गेश पाटिल समाजसेवी द्वारा सभी छात्र एवं छात्राओं को सम्मान दिया गया दीक्षा 96.3, स्नेहा 91,3,कशिश 94,6, रियांश। 86,7,उलेमा 84,4,अरविंद 86,3,श्रेया 90,कुलदीप 87,3,मनीष 87,3,डॉली 93,2,सुधांशु 87,6 सभी छात्र पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल केंद्रीय विद्यालय आमला एवं लाइफ कैरियर स्कूल आमला क्राइस्ट द किंग स्कूल के छात्र है। सभी छात्रों की इस उपलब्धि पर आज के विभिन्न संगठनों ने छात्र का सम्मान किया।और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उत्तिष्ठ भारत महिला परिषद द्वारा सम्मान पत्र ,स्मृति चिन्ह,एवं पेन भेट प्रदाय कर सम्मानित किया। छात्र सहित शिक्षक और माता पिता का भी सम्मान किया गया।