
रवि विश्वकर्मा हत्याकांड के मुख्य ईनामी आरोपी मुन्ना को स्टेशन रोड पुलिस लेकर पहुंची वारदात स्थल कराया वारदात का रिक्रिएसन
पिपरिया-रवि विश्वकर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुन्ना पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर 2 दिनों के लिए पिपरिया कोर्ट से स्टेशन रोड पुलिस के थाना प्रभारी अजय तिवारी ने इस हत्याकांड की पूछताछ हेतु न्यायालय से रिमांड माँगा जिसकी पिपरिया न्यायालय ने स्वीकृति देते हुए 2 दिनो के लिए मुन्ना को स्टेशन रोड थाना पुलिस को सौंपा
इसी वारदात के पूछताछ के संबंध में मंगलवार के दिन शाम के समय स्टेशन रोड थाने के थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मुख्य आरोपी मुन्ना पटेल को लेकर वारदात का रिक्रिएसन करवाने वारदात स्थल पहुंचे ।
वहाँ पर पहुच आरोपी को पैदल- पैदल भ्रमण करा जानकारिया कलेक्ट की आरोपी ने भी पुलिस को इस वारदात का सारा विवरण बताया कि उसने व उसके साथियों ने कैसे इस वारदात को अंजाम दिया साथ ही आगे बताया कि इस वारदात को अंजाम देने से पहले वही आसपास इन्होंने पार्टी भी आयोजित की थी जिसमे जमकर शराब खोरी की गई थी ।
इस स्टेशन रोड थाना पुलिस की टीम में थाना प्रभारी अजय तिवारी,उपनि एम एल तिवारी,आरक्षक रवीश बोहरे, शुभम दुबे ,संजय शेरके के साथ और भी अन्य पुलिस जवान रहे शामिल ।
सबसे बडा सवाल- क्या? पुलिस इस मामले में कोई प्रेश वार्ता आयोजित कर इस घटना का पूछताछ संबंधी विवरण मीडिया को देगी या फिर इस मामले के बांकी आरोपियों की तरह मुख्य आरोपी मुन्ना को भी दो दिन बाद भेज दिया जाएगा न्यायालय से पिपरिया जेल ।