
रवि हत्याकांड का मुख्य आरोपी आज होगा न्यायालय पेश पुलिस ने कराया घटना का रीक्रिएशन
भारी पुलिस बल घटना स्थल पर रह मौजूद
पिपरिया।
26 जून को रेलवे अंडर ब्रिज के पास विहिप नेता रवि विश्वकर्मा की नृशंस हत्या के बाद गिरफ्तार मुख्य आरोपी मुन्ना गुर्जर को लेकर पुलिस मंगलवार शाम घटनास्थल पहुंची। पुलिस बल के साथ टी आई अजय कुमार तिवारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वही मुख्य आरोपी से घटना को अंजाम देने के संबंध में पूछताछ की। टीआई ने बताया कि घटनास्थल के अलावा आरोपी को उस स्थान तक लेकर गए जहां बैठकर आरोपियों ने पार्टी मनाई और इस कांड को अंजाम देने की योजना बनाई। रिक्रिएशन के दौरान अंडर ब्रिज से आवागमन करते लोग पुलिस बल को देख एक पल को ठिठक गए। पुलिस ने अंडर ब्रिज रेल पटरी सहित विभिन्न स्थानों का जायजा लिया। मालूम हो कि स्टेशन रोड पुलिस ने मुख्य आरोपी को 13 जुलाई को न्यायालय पेश कर आवश्यक पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। आरोपी की रिमांड अवधि 15 जुलाई को पूर्ण हो रही है बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पुलिस पेश करेगी उसके बाद उसे जुडिशल रिमांड पर उप जेल पहुंचाने की कार्यवाही हो सकती है।