नर्मदापुरम शहर के गीता जयंती पर किया गीता पुस्तक का वितरण
नर्मदापुरम
नर्मदापुरम। गीता जयंती के उपलक्ष्य मे समाजसेवी सत्या चौहान एवं मित्र मंडल द्वारा नर्मदापुरम मे गीता पुस्तक का घर घर वितरण किया। गीता पाठको ने बताया कि इस मुहिम से ज्यादा से ज्यादा लोग गीता पाठ करने के लिए अग्रसर होंगे । और श्री चौहान ने बताया कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था । हम सनातनी है और सनातन धर्म को बढ़ाने के लिए हम सभी को गीता पाठ अवश्य करना चाहिए। हमारे द्वारा भागवत गीता का निशुल्क वितरण गीता जयंती के उपलक्ष्य मे किया गया और आगे भी एक माह तक गीता जी का घर घर वितरण होते रहेगा। राम जानकी मंदिर के संचालक पंडित लवलेश शर्मा , राजेश दूबे, नीरज चतुर्वेदी, रितेश शर्मा, विवेक चौकसे योगेश राठौड़ एवं आयुष दुबे उपस्थित रहै।