
कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा फिर चालू होंगे क्वारन्टीन सेंटर लग सकता है लॉक डाउन
पिपरिया।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते ही तहसीलों में संक्रमण को रोकने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। मंगलवार को एसड़ीएम मदन सिंह रघुवंशी ने स्वास्थ्य नगर पालिका पुलिस राजस्व विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। तहसीलदार राजेश बोरासी ने बताया पुराने क्वॉरेंटाइन सेंटरों को फिर से चालू किया जाएगा। बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का अपडेट लिया जाएगा। लॉकडाउन जैसी स्थितियों को फिर से लागू करने के प्रयास किए जाएंगे ताकि भीड़ एकत्र ना हो सके। जिले के अन्य स्थानों पर कोरोना नेगेटिव और संदिग्ध मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की वजह से एहतियाती कदम उठाना आवश्यक है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्वारन्टीन सेंटरों में बाहर से आने वाले लोगों को शिफ्ट किया जाएगा। उनका नियमित मेडिकल परीक्षण सहित अन्य एहतियाती कदम उठाए जाएंगे। करीब डेढ़ माह बाद ही लॉक डाउन खत्म होने के बस कोरोना संक्रमण ने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं। इस आशंका को देखते हुए सरकारी महकमे को फिर से एक्टिव मोड पर लाया जा रहा है। लॉक डाउन फिर से लागू होने के आसार बढ़ गए है।