
सिवनी मालवा में आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही ₹ 1,85000/- की महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त
सिवनी मालवा में ,प्रशासन को ,निरंतर प्राप्त हो रही अवैध शराब बिक्री की शिकायतों पर जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी द्वारा होशंगाबाद जिले की संयुक्त टीम का गठन किया गया |टीम द्वारा सिवनी मालवा क्षेत्र के कूचवंदिया मोहल्लेमें दबिश कर 3500 किलोग्राम महुआ लाहान एवं 106 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34.1 (क) के तहत 2 प्रकरण कायम किए गए |जप्त मदिरा की अनुमानित कीमत ₹185000 है | इसी प्रकार संयुक्त दल द्वारा सिवनी मालवा एवं पग ढाल स्थित ढाबों पर छापामार कार्यवाही कर देसी शराब सादा के 27पाव जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 .1 (क)के तहत 2 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए |आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, हेमंत चौकसे ,राजेश साहू निलेश पवार आबकारी मुख्य आरक्षक राम दत्त शर्मा ,रघुवीर सिंह निमोदा सुंदर सिंह आबकारी आरक्षक राजेश गौर ,विकास लोखंडे कैलाश खंडे ,मनोज रघुवंशी ,मदन रघुवंशी ,कृष्ण कुमार चौरे शामिल रहे | क्षेत्र में आबकारी दल द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी|