
काफी समय बाद खुला प्रसूति ऑपरेशन थियटर- सिविल अस्पताल में गूंजी किलकारी
पिपरिया। कोविड 19 के चलते सभी स्वास्थ्य सुबिधाये कुछ समय के लिए बंद हो चुकी थी अब धीरे धीरे सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी स्वास्थ्य सुबिधाये निरंतर प्रारंभ होने लगी है ।
आज स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में लगभग 1 साल बाद किलकारी गूंजी जिसका सफल ऑपरेशन किया शहर के प्रतिष्ठित डाक्टर मोहन कुंमार नागर ने ।
मोहन कुंमार नागर ने अपनी फेसबुक वाल पर लिखा एक अच्छी खबर शहर के लिए .. पिपरिया का ऑपरेशन थियेटर शुरू हो रहा है फिर से एक साल बाद ।
आज पहला ऑपरेशन करवाने जा रहा हूं, यदि शहर के जागरूक लोगों ने अपने स्तर पर प्रयास किए होते तो ये बहुत समय पहले हो जाना था .. बल्कि बंद नहीं होना था, पिपरिया शासकीय अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर एक अर्से बाद फिर शुरू हुआ और अभी ऑन कॉल दो ऑपरेशन करवाकर लौट रहा हूं ।
जनता को बधाई सहित अपील की उचित समझें तो रोगी कल्याण समिति को कुछ चंदा या दान देने की कोशिश करें और अपनी ओर से भी प्रयास करें कि ये ऑपरेशन थियेटर अब बंद न हो कभी छोटी मोटी चीजों कि कमी के चलते गरीबों और जरूरतमंद प्रसूताओं को ऑपरेशन कि सुविधा मिलती रहे क्योंकि यहां से जब कोई भी महिला रिफर होती है तो दो जिंदगियां खतरे में होती है ।