
पुलिस दविश से रवि हत्याकांड के आरोपियों को भागने कम पड़ी जमीन,11 वें मुख्य आरोपी की आज हो सकती है गिरफ्तारी विहिप नेता रवि हत्याकांड के अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार, पांच टीमे लगातार दे रही दविश, आइजी,एसपी कर रहे मॉनिटरिंग
ब्रेकिंग
शकील नियाजी,पिपरिया
विहिप नेता रवि विश्वकर्मा के हत्यारों की धरपकड़ में पुलिस दिन रात दविश दे रही है। आरोपियों को भागने जमीन कम पड़ गई है। अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है 11 वे मुख्य आरोपी के गिरेबां तक पुलिस पहुंच चुकी है शुक्रवार को और आरेापियों की गिरफ्तारी हो सकती है।
अंडर ब्रिज के पास 26 जून को घात लगाकार हिंदूवादी नेता की गोली मारकर हत्या करने वाले दो मुख्य 25 हजार के इनामी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। अलग अलग पुलिस की पांच टीमे दिन रात आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। आईजी आशुतोष राय,एसपी संतोष गौर ने दो दिन पहले हत्याकांड के एक मुख्य आरोपी रज्जू उर्फ राजेन्द्र पुर्विया के खिलाफ 10 हजार से ईनामी राशि बढ़ाकर 25 हजार कर दी है इससे इसकी गिरफ्तारी की संभावनाएं बढ़ गई है। सूत्रों की माने तो आरोपियों की अंतिम संख्या 17 तक पहुंंच सकती है। एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में एसडीओपी शिवेंदू जोशी, रणविजय सिंह कुशवाहा सोहागपुर, टीआई मंगलवारा प्रवीण कुमरे, स्टेशन रोड अजय तिवारी, अनूप सिंह नैन बनखेड़ी,महेश तांडेकर पचमढ़ी सहित जिले का पुलिस बल आरोपियों की पतारसी,दविश और गिरफ्तारियों में जुटा है। एसडीओपी शिवेंदू जोशी ने बताया कि प्रकरण जांच में जैसे जैसे तथ्य मिल रहे आगे कार्रवाई जारी है आरोपी संख्या बढ़ सकती है आरोपियों को पकडऩे पुलिस टीमे लगी है कुछ आरोपी जल्द गिरफ्तार हो सकते है।
पुलिस आरक्षकों की विशेष भूमिका
विहिप नेता के हत्यारों की गिरफ्तारी में निचली पंक्ति के आरक्षकों की विशेष भूमिका है। आरक्षक रवीश बोहरे, शुभम दुबे,राजकुमार धाकड़,चालक राधे सहित अनेक तेज तर्रार आरक्षक अलग अलग टीमों में सक्रिय है।आरोपियों का पता लगाने में विशेष प्रयास कर रहे है इसके परिणाम भी आला अधिकारियों को मिल रहे है लगातार फरार आरोपी गिरफ्तार हो रहे है।