विस्थापित ग्राम मोहगांव की हालत बाद से बदतर बिजली पानी आवास सब अधर में
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
मोबाइल नंबर 9399602474
पिपरिया। हिल स्टेशन पचमढ़ी में वर्षो से निवासरत ग्रामीण जिसमे अधिकतर आदिवासी बहुल समाज है जिन्हें वर्ष लगभग 6 वर्ष पूर्व विस्थापित कर मटकुली के क्षेत्र अंतर्गत मोहगांव में पहुंचा दिया गया था आज भी 162 परिवार अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है बिजली के लगभग 18 ट्रांसफार्मर में से आधे से अधिक पता नही कौन चुरा ले गया ओर बिजली बिल कमर तोड़ता हुआ वही इन विस्थापित लोगो को आवास का लाभ भी नही मिला है ग्राम वासियों का कहना है फार्म दो वर्ष पूर्व भर दिए मगर आवास की राशि आजतक नहीं मिली वहीं 5 से 8 घर को ही इसका लाभ मिला है विस्थापन से पूर्व इन्हे आवास बिजली रोजगार सहित अन्य सुविधाओं का लालच दिया गया था मगर स्तिथि कुछ और ही ब्यया करती नजर आ रही है
आपको बता दे की राज्य सरकार और केंद्र सरकार चुनाव से पूर्व वादे तो बड़े बड़े करते है मगर चुनाव के बाद इन्ही वोटरों को भूल जाते है वही आगामी प्रदेश सरकार पीएम आवास ,शौचालय, नल जल योजना ओर 24 घंटे बिजली की बात करती है शायद उन्हें नही पता ये लोग किस प्रकार अपना जीवन यापन कर रहे है।
वही प्रदेश के मुखिया के आदेश पर जिला कलेक्टर भी समय समय पर ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते नजर आते है मगर न जाने क्यों उन्हें भी इनकी व्यथा क्यूं दिखाई नही देती।