
बनखेड़ी जनपद पंचायत अधिकारी द्वारा पंचायत सचिवों सहायक सचिवों का ज्ञापन न लेने अभद्र व्यवहार करने का मामला
बनखेडी – बनखेड़ी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा पंचायत सचिवों एवं सहायक सचिवों का ज्ञापन पत्र लेने से इनकार एवं अभद्र व्यवहार करने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है।
जिसमें पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी के नाम इन्होंने आज दिनांक 2/7/ 2020 को बनखेड़ी के तहसीलदार कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है।
इस ज्ञापन में बताया गया कि- सचिव संघ एवं सहायक सचिव संघ द्वारा 4 माह से वेतन एवं निर्माण कार्यों में रेत आदि समस्याओं के संबंध में पत्र के माध्यम से निवेदन किया गया था इस ज्ञापन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बनखेड़ी के कार्यालय में ज्ञापन देने गए थे जोकि सीईओ मेडम द्वारा पत्र लेकर अभद्रता पूर्ण व्यवहार कर ज्ञापन की दो प्रतियों में से एक प्रति फाड़कर मुंह पर मारने की बात कही साथ ही इस ज्ञापन के माध्यम से बताया कि- महिला अधिकारी ने कहा कि- मैं जनपद सीईओ संघ की जिलाध्यक्ष हूँ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता ना ही मुझ से किसी भी प्रकार की नेतागिरी करने की कोशिश करना।
आगे पंचायत सचिव एवं सहायक सचिवों ने ज्ञापन के माध्यम से बतलाते हुए प्रेषित किया कि- जब से मैडम द्वारा जनपद पंचायत बनखेड़ी का प्रभार संभाला है तब से ही किसी भी सचिव सहायक सचिव को बगैर सूचना के सीधे 10- 10 दिन का वेतन काटने की कार्रवाई संपादित की गई।
इस प्रकार का व्यवहार एवं कार्यवाही सी ई ओ मैडम द्वारा किए जाने संबंधी बात कही।
इस ज्ञापन के माध्यम से सभी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया को अपनी चिंता जाहिर करते हुए बताया कि- इस दशा में हम सचिव सहायक सचिव मानसिक रूप से प्रताड़ित होने के कारण कार्य करने में असमर्थ हैं अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारी समस्याओं का निवारण करने का कष्ट करें।
इस ज्ञापन की छाया प्रति होशंगाबाद कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बनखेड़ी तहसील दार, होशंगाबाद अध्यक्ष सचिव संघ को भी सूचना प्रेषित की गई है।