
जिला गौ रक्षा प्रमुख हत्याकांड के पांच आरोपियों पर इनाम राशि 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार :आई.जी. आशुतोष रॉय
पिपरिया। बहुचर्चित जिला गौरक्षा गौ रक्षा प्रमुख हत्याकांड के दस नामजद आरोपियों ने से 5 आरोपियों का पता या सुराग बताने वाले को आई जी आशुतोष रॉय ने 10 हजार की राशि बढ़ाकर 25 हजार 25 हजार रुपये कर दी है। एक प्रेस नोट के जरिये उन्होंने यह घोषणा की है। साथ ही बताया है कि जो भी व्यक्ति इन नामजद अपराधियों का पता या सुराग बताएगा उसका नाम गुप्त रखा जाएगा