
भाजपा नगर मंडल आमला द्वारा विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के जन्मदिन पर किए विशेष कार्यक्रम
आमला: आज आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक और जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. योगेश पंडाग्रे के जन्मदिन पर भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए प्रातः स्वास्थ्य केन्द्र आमला में मरीजों को फल वितरित किए । विधायक डॉ पंडाग्रे के हस्ते वृक्षारोपण अस्पताल परिसर में हुआ, विधायक जी द्वारा अस्पताल को पी पी ई किट और मास्क भी भेंट किए गए। इसके पश्चात राममंदिर वार्ड नं 3 कसारी मोहल्ला में मंदिर समिति के सदस्य श्री भोला वर्मा द्वारा विधायक का तुलादान किया गया , डॉ पंडाग्रे ने मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के मंगल की कामना की ।
कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी नरेंद्र गड़ेकर, मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, ओमप्रकाश मालवीय, भरत यादव, चिरोंजी पटेल, अशोक नागले,दिनेश राठौर, गणेश यादव,हरी यादव, हेमंत गुगनानी,भोला वर्मा,संजू राठौर, संजय जैन,रामप्रसाद पवार,लाजवंती अशोक नागले, शोभा देशमुख, आरती पाटिल,दुर्गा साहू,राजू मदान, अमूना यादव,राजेश पंडोले,राजेश अमरोही,लखन यादव, शिवपाल उबनरे,जितेंद्र बेले, राकेश धामोडे, लक्ष्मण चौकीकर, नीलेश राठौर, गोपेन्द्र बघेल, प्रदीप राजपूत,सदराम झरबदे सहित समस्त नगर मंडल आमला के कार्यकर्ता उपस्थित थे।