
शराब के पैसे नही देने से नाराज गुस्से से तिलमिलाए आरोपियों ने गाली गलोच कर जेसीबी चालक की जांघ पर किया चाकू से वार
पिपरिया-मंगलवारा थाना पुलिस पिपरिया से जानकारी मिली कि-फरियादी कन्हैया पिता सीताराम आदिवासी निवासी मानेगांव बाबई द्वारा इस आशय से पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को जानकारी देते हुए शिकायत कि- यह हथवास में जेसीबी मशीन चलाने का काम करता है दिनांक 24.6. 2020 की रात्रि 10:00 बजे के करीब यह खाना खाकर हथवास तिगड्डा के पास गिट्टी के ढेर पर पलंग पर बैठ गया था।
तभी तीन लड़के इसके पास आए शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे जब इन तीनों लड़कों को इसने पैसे नहीं दिए तो इन्होने इस फरियादी के साथ गाली गलोच करते हुए इनमे से किसी एक लड़के ने धारदार चाकू निकालकर फरियादी के बाएं पैर पर जांघ पर मार दिया ।
मारपीट करने वाले आरोपी लड़कों के नाम मोंटी,राजू , बॉबी फरियादी द्वारा अंकित कराया गया है ।
फरियादी द्वारा पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इन आरोपियों पर 327, 294,323, 324,506,34 विभिन्न धाराओं के तहत आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है ।