
न.पा. जनता वाचनालय निशुल्क कोचिंग के 10 बच्चों का नवोदय में चयन
पिपरिया न.पा.जनता वाचनालय में संचालित नवोदय विद्यालय की निशुल्क कोचिंग से 10 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है।कक्षा 5वीं के लगभग 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस सत्र की कोचिंग का लाभ लिया था जिसमें कड़ी मेहनत के बाद 10 छात्र छात्रा उत्तीर्ण हुए हैं।सफल हुए बच्चो में ख़ुशी का माहौल है।
इस परीक्षा में छात्र अनुभव पिता ईश्वरचंद्र धुर्वे बेरसेवा इंटरनेशनल स्कूल, ऋषभ चौधरी पिता कमलेश चौधरी बेररशेबा इंटरनेशनल,आदर्श पिता थानसिंह साहू प्रिंस पब्लिक स्कूल शोभापुर,आदित्य पिता ओंकार साहू प्रिंस पब्लिक स्कूल,तनिष पिता भागीरथ साहू सेंट जोसेफ स्कूल,आदित्य राय पिता राजीव राय सैंट जोसेफ,आयुष पिता राजेंद्र चौधरी दिव्य ज्योति स्कूल मुड़ियाखेड़ा, अंशुल पटेल पिता बाबूलाल पटेल दिव्य ज्योति स्कूल मुड़ियाखेड़ा,वेदिका राय पिता स्व.कैलाश राय सेंट जोसेफ,वर्षा पिता रूपसिंह पटेल बेरसेवा इंग्लिश मीडियम स्कूल उत्तीर्ण हुए।
निशुल्क कोचिंग में पूर्व प्राचार्य डी एस पवार,पूर्व प्रधान पाठकद्वय एम एल नायक,एन के साहू,शिक्षक रामगोपाल पटेल एवं रेलवे में टीसी कु.शिखा अग्रवाल के मार्गदर्शन में कु. शिवानी अग्रवाल,कु.पूनम यादव,कु. सपना साहू आदि शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं को निशुल्क अध्यापन कराकर उन्हें यह सफलता अर्जित कराने में भूमिका निभाई।
जिसकी बच्चों उनके परिजनों एवं सभी सहयोगी शिक्षकों ने सराहना की है।
साथ ही नवोदय में सफल हुए छात्र छात्राओं को न.पा.प्रशासक एवं अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद कुमार प्रजापति ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रतिभाशाली बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।