
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने युवक पर किया तलवार से हमला
पिपरिया- दो आरोपियों द्वारा फरियादी युवक से शराब पीने के लिए पैसे नही देने की बात पर तलवार से हमला करने का मामला पिपरिया के मंगलवारा पुलिस थाने में रविवार को प्रकाश में आया है ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के आधार पर दिनांक 14/6/2020 को शाम के लगभग 5: 30 बजे के करीब साडिया रोड पर आरोपी अभिलाष गोस्वामी एवं रुपेश इन दो युवकों द्वारा फरियादी शुभम पिता महेंद्र पटेल निवासी पिपरिया को रोक शराब के लिए पैसों की मांग की , फरियादी युवक ने जब इनको रुपए देने से मना कर दिया तो इन्होंने फरियादी युवक को गंदी गंदी गाली देते हुए उसकी मोटरसाइकिल की हवा निकाली एवं फरियादी युवक की मोटरसाइकिल के साथ साथ उसके बाये हाथ पर इन आरोपियों ने तलवार से हमला किया जिससे कि मोटरसाइकिल का हेड लाइट टूट गया साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी ।
फरियादी युवक की शिकायत के आधार पर मंगलवारा पुलिस थाना में इन आरोपियों पर विभिन्न धाराओं 294,323,327,427,506 ,34 के तहत मामला दर्ज किया है ।