
खेत में मजदूरी कर रही महिला को सांप ने डसा इलाज के बाद हुई मौत
बनखेडी – बनखेड़ी ग्राम के उदयपुरा देवरी में खेत में मजदूरी कार्य कर रही महिला को कल मंगलवार के दिन सांप द्वारा डसे जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसमें महिला के रिश्तेदार ने जानकारी देते हुए बताया कि- मंगलवार के दिन खेत में मजदूर आरती कहार उम्र लगभग 26 वर्ष महिला को मजदूरी करते वक्त सांप ने हाथ में काट लिया था जैसे ही घरवालों को उसकी खबर मिली वह तुरंत महिला को उपचार हेतु बनखेड़ी के शासकीय अस्पताल लेकर आए जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया ।
उपचार के पश्चात परिजन महिला को घर लेकर पहुंचे जहां पर महिला की स्थिति बिगड़ने के कारण मौत होना बताया जा रहा है जोकि बनखेड़ी के अंतर्गत थाने का है।
आज दिनांक 3/6 /2020 दिन बुधवार को सुबह के समय महिला के परिजन महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु शासकीय अस्पताल पहुंचे हैं।
साथ ही जानकारी प्राप्त हुई है कि महिला का पति की लगभग 6 साल पहले ही नदी में बहने से हुई थी मौत महिला अपने माता पिता भाइयों के पास ससुराल में ही रह रही थी जोकि मजदूरी कार्य करती थी उसका एक लगभग 6साल का बच्चा भी है ।