
कीटनाशक दवा व्यापारी से बेईमानी का मामला आरोपियों पर हुआ पुलिस थाने में मामला दर्ज
पिपरिया- मंगलवारा पुलिस थाना के हवलदार गणेश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि-फरियादी दिलीप दुदानी पिता स्वर्गीय मोहनलाल दुदानी उम्र 50 वर्ष निवासी शोभापुर रोड पिपरिया द्वारा मंगलवारा पुलिस थाने में इस आशय से प्राथमिकी नितिन पटेल एवं विनीत पटेल निवासी शिवपुर के खिलाफ इस आशय की रिपोर्ट लेख कराया कि यह कीटनाशक दवा बीज का नगद उधार क्रय-विक्रय करते है
सनवारिया सीडस एंड एग्रो मार्केटिंग बनापुरा सिवनी मालवा के ग्राम शिवपुर नितिन पटेल पिता जुगल किशोर पटेल से प्रार्थी के व्यापारिक संबंध हैं ।
नितिन गुर्जर एवं विनीत पटेल से 34 लाख रुपए का गेहूं एवं चना लिया था
जिनका पेमेंट सनवारिया सीड्स के बैंक खाते में किया गया था
नितिन गुर्जर एवं विनीत गुर्जर ने आवेदक को 2486740 रुपए का माल भेजा जो भेजे गए पेमेंट से प्राप्त माल का अंतर रुपए ₹913260 का हुआ ।
जिसके पेमेंट के लिए प्रार्थी के द्वारा आरोपियों से कई बार बात की गई आरोपियों द्वारा चेक दिए गए जो होल्ड हो गए थे।
इन चेकों के हस्ताक्षर में भी कुछ अंतर पाया गया आरोपियों द्वारा प्रार्थी के रुपए बेईमानी एवं षड्यंत्र पूर्वक हड़पने पर धारा 420, 419, 120 बी 34 आईपीसी के तहत मामला पुलिस थाने में दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।