
देशी शराब के साथ आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
पिपरिया- मंगलवारा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाली साँड़ियां चौकी के चौकी प्रभारी प्रवीण यादव व उनकी टीम के आरक्षक प्रेम शिल्पी एवं बृजेश उईके ने पिपरिया बरेली मुख्य मार्ग स्थित गड़ाघाट से पुलिया के पास से एक आरोपी को देशी शराब के साथ पकड़ा है ।
साडिया चौकी प्रभारी प्रवीण यादव ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि पिपरिया मंगलवारा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे महोदय के निर्देशन में शुक्रवार के दिन दोपहर के लगभग 12 बजे के समीप ग्राम पचलावरा निवासी विमलेश पिता हरिप्रसाद कोरी (मेहरा) उम्र 24 साल को देशी शराब की 19 क्वाटर के साथ पकड़ा है जिसकी बाज़ार में कुल कीमत 1330 रुपए के लगभग है ।
पकडे गए आरोपी के खिलाफ साडिया चौकी प्रभारी व उनकी टीम द्वारा 171/20धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।