
जीत हार का दाव लगा रहे एक दर्जन जुआरियों को मंगलवारा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से पकड़ा
पिपरिया- पिपरिया मंगलवारा पुलिस ने बुधवार के दिन दो अलग अलग ठिकानों से एक दर्जन जुआरियों को नगदी रुपयों एवं ताश के पत्तों के साथ पकड़ा है
मंगलवारा पुलिस थाने के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे को पिछले कुछ दिन से शिकायत मिल रही थी कि गडाघांट क्षेत्र में जुआ खेलने वालों के हौसले बुलंद हैं यह लोग आए दिन जुआ खेलते रहते हैं इस शिकायत के आधार पर तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी ने मंगलवारा थाने की पुलिस की एक टीम गठित कर जब इस टीम ने इन जुआरियों के संबंधित ठिकानों पर दिनांक 27/5/2020बुधवार के दिन शाम के समय दबिश दी तो जुआरियों में हड़कंप के साथ अफरा तफरी मच गई जिसमें एक दर्जन जुआरियों को दो अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया।
पुलिस की इस दबिश के पहले मामले में ग्राम गढाघांट स्थित नहर के पास जुये मे दाव लगा रहे दिनेश, कन्हैया, सुखराम ,मुकेश, रामबगाश उर्फ राम भगत चौधरी सभी निवासी गढाघांट
को पकड इनके पास से 52 ताश के पत्तों के साथ 2500 रुपए नगद जप्त कर 168/20 धारा 13एक्ट के तहत पुलिस थाने में इनके खिलाफ कार्यवाही की गई है ।
वही दूसरे स्थान ग्राम झालोंन स्थित खेत से पकड़े गए आरोपियों के जुए के मामले में मंगलवारा थाने की पुलिस टीम ने रसीद, सूरज, विकास, कालीचरण, सेवक ,जशरथ ,राजेश, जागेश्वर सभी निवासी गढाघांट को 52 ताश के पत्तों एवं 1012 नगदी रुपयों के साथ पकड इनके खिलाफ 169/20 धारा 13 जुआं एक्ट के तहत पुलिस थाने में कार्यवाही की गई है ।