
हेयर सेलूनकर्मी को पहले शराब पिलाई फिर घर पर मालिश करवाते समय गालियाँ दे हाथ मुक्का थप्पड से की ठुकाई
पिपरिया- हेयर सैलून कर्मी के साथ मंगलवारा पुलिस थाने में मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें मंगलवारा पुलिस ने बताया कि -फरियादी विजय उर्फ गोलू सराठे पिता हरगोविंद सराठे उम्र 19 वर्ष निवासी हथवास पिपरिया के द्वारा इस आशय की प्राथमिकी लेख कराया कि यह कृषि उपज मंडी रोड पर हेयर सैलून की दुकान का संचालन करता है दिनांक 25.05.2020 के शाम 6:30 बजे पिपरिया का रामकुमार उर्फ संजू महेश्वरी मिला और बोला कि मुझे मालिश करवानी है तो मेरे साथ चलो तब फरियादी उसके साथ स्कूटर पर बैठ कर चला गया शराब दुकान पर एक शराब की अधी ली मोहता प्लाट गुरुकुल स्कूल के पास बैठकर दोनों ने शराब पी शराब पीने के बाद में फरियादी के साथ रामकुमार उर्फ संजू झवर निवासी सीमेंट रोड पिपरिया के द्वारा मालिश करवाते करवाते गंदी गंदी गालियां देकर हाथ मुक्का थप्पड़ से मारपीट की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई रिपोर्ट पर धारा 294,323,506 आईपीसी का दर्ज कर विवेचना में लिया गया हैl