
जादू टोने के शक में भाई एवं भतीजे ने मिलकर की बुजुर्ग की हत्या – सोहागपुर पुलिस ने 24 घण्टे में किया खुलासा
सोहागपुर- वर्ष 2014 से विस्थापित ग्राम कुकरा के आदिवासी बुजुर्ग मोतीलाल के 26 अक्टूबर को अचानक लापता हो जाने की शिकायत परिजनों ने सोहागपुर थाने में 28 अक्टूबर को दर्ज कराई थी, शिकायत के आधार पर उपनिरीक्षक रमेश नागले को जांच के दौरान कुकरा के समीप गुमशुदा का शव जंगल की फारेस्ट नर्सरी में रात्रि के समय क्षत विक्षिप्त अवस्था मे मिला ।
मामला गंभीर होने से देहाती मर्ग इंटिमेशन पर मर्ग क्र 81/2020 धारा 174 कायम कर मामले की सघनता को ध्यान में रखकर शव का विधिवत पोस्ट मार्टम करा कर संबंध में शॉर्ट पी एम रिपोर्ट प्राप्त की गई रिपोर्ट के आधार पर मृत्यु का कारण शरीर मे आये फ्रेक्चर एवं गले मे धारदार हथियार के होना पाया गया ।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष गौर ने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह कुल्हारा को प्रकरण को शीघ्र निराकरण हेतु दिशा निर्देश दिए, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद अवधेश प्रताप सिंह ओर एसडीओपी रणविजय सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया ।
जिसमें सभी तथ्यों को सामने रखकर ग्राम जाकर गहन पूछताछ में पता चला कि 26 अक्टूबर दोपहर करीब 12 बजे मृतक मौजीलाल मर्सकोले के पड़ोस में रहने वाले उसके सगे भाई के मझले पुत्र के ढ़ाई माह के पुत्र की मृत्यु हो गई थी जिसका दोषी मानते हुए मन्नूलाल एवं उसके पुत्र संजय ने जादू टोने के शक में शाम 4 से 5 बजे करीब मन्नूलाल के घर के सामने मौजीलाल से झगड़ा किया था जिसके बाद मृतक का कोई पता नही चल पाया इस बात को आधार मानकर आरोपियो को ढूढ़ना शुरू किया ग्राम जमानी में छुपे होने की सूचना प्राप्त होने से मौके पर पहुच दोनों अपराधियो को गिरफ्तार किया गया दिनों आरोपियो ने हत्या का जुर्म कबूल कर हत्या में प्रयुक्त की गई दराती एवं डंडा का उपयोग बताया जिसे बताए गए उक्त स्थान से बरामद कर लिया गया है ।
उक्त कार्यवाही में सोहागपुर थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह कुल्हारा, उप निरीक्षक रमेश नागले, वर्षा धाकड़, राधेश्याम पवार, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र शुक्ला, मनोज कुमार आरक्षक मोहसीन खान,अनिल पाल,गुरुप्रसाद, महल पवार, जितेंद्र ओर रोहित भारती शामिल रहे ।