
प्रसव पीडा से तडप रही गर्भवती महिला को चीता पुलिस ने पहुचाया शासकीय अस्पताल महिला ने स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म
पिपरिया- ग्राम अजनेरी स्थित गर्भवती महिला बब्ली कुशवाहा पति रोशन कुशवाहा उम्र 25 साल को ग्राम अजनेरी से पिपरिया अस्पताल लाते समय हथवांस स्थित पैट्रोल पम्प के पास तीव्र प्रसव पीडा होने से गर्भवती महिला से मोटर साइकिल पर बैठते नही बन पा रहा था।
तभी गस्त के दौरान चीता मोबाइल भ्रमण करती हुई पेट्रोल पम्प के पास पहुंची जैसे ही इन पुलिस कर्मियों की नज़र गर्भवती महिला को तीव्र प्रसव पीड़ा मे देखा तो इन्होने frv 18 की मदद से तत्काल बिना देर किये गर्भवती महिला को शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचाया।
जानकारी मिली है कि अब वह महिला स्वस्थ्य है उसने एक स्वथ्य कन्या को जन्म दिया है।
मंगलवारा पुलिस थाने के हवलदार गणेश राय ने बताया कि -रात के लगभग 3 बजे से 3:30 बजे के लगभग हथवास स्थित समैया पेट्रोल पंप के सामने चीता मोबाइल में लगे आरक्षक अभिषेक सोनी एवं नीलेश कौरव की नज़र दो व्यक्ति के साथ एक महिला पडी जो कि पेड़ के नीचे लेटी हुई थी जब इन्होने इन लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह गर्भवती है हमने 108 नंबर पर भी फोन लगाया था लेकिन फोन नहीं लगा ।
मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए दोनों आरक्षकों ने एफआरबी 18 बुलाई जिसमें आरक्षक मिथलेश एवं चालक संजय पटेल उपस्थित हुए एवं बिना देर किए महिला को इलाज हेतु शासकीय अस्पताल भेजा गया ।