ग्राम सर्रा में युवाओं की पहल से बढ़ रही जागरूकता

पिपरिया/कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता आ रही है जो इसके बढ़ते संक्रमण को रोकने में सहायक होगी।
इसी को दृष्टिगत रखते ग्राम सर्रा के कुछ युवाओं जिसमें शिवचरण पटैल,यशवंत पटैल,विकास,बृजेश,राहुल,सोहन कुमार,दुर्गेश पटैल,
धीरज,जीतेश,ललन,विक्रम पटैल, एवं हरीश कुमार अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जनहित में कुछ निर्णय लिए एवं नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की गई कि वह भी सावधानी बरतें,जिसमें अपने हाथों को बार-बार धोना,अपने आसपास साफ-सफाई रखना,माक्स लगाना एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाए रखना और आवश्यक होने पर चिकित्सीय परामर्श लेने की अपील की गई है। युवाओं ने जलस्रोतों के पास चुने से गोले बनाए जिससे पानी भरते समय दूरी बनी रहे सारे ग्राम को इन युवाओं ने दो बार सेनेटाइस किया और बाहरी व्यक्तियों के आने जाने की सतत निगरानी की जा रही है साथ ही पूर्व में लगाए पौधों की देखरेख एवं उन्हें पानी भी रोज दिया जा रहा है ।जिसमे सरपंच गोटूलाल ठाकुर,अशोक पटैल,आँगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रीति मेहरा और उनकी टीम एएनएम शकुनराज के निर्देश और सहयोग से अपने दायित्वों को बखूबी निभा रहे है,ग्रामवासियों द्वारा अमृत सेवा समिति को भी अनाज देकर सहयोग पिपरिया में चल रही सेवा में सहयोग किया ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129