
रिटायर फौजी का कृषि कार्य के दौरान पडोसी से हुआ वाद विवाद पडोसियों ने किया कुल्हाडी से वार गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रिफर
पिपरिया- गौरतलब है कि दिनांक 24.4.2020 को रात्रि 8:00 बजे के लगभग फरियादी धीरज सिंह पटेल पिता नाथू राम पटेल उम्र 61 वर्ष (रिटायर फौजी )ने पुलिस को बताया कि- वह पिपरिया के सरदार वार्ड में निवासरत है उसकी जमीन ग्राम सोजनी में स्थित है वह शुक्रवार के दिन सोजनी ग्राम में अपनी जमीन में कृषि के कार्य हेतु गया हुआ था वहाँ खेती कार्य करते समय ग्राम के ही मेड पड़ोसी से इसका जमीनी विवाद हो जाने के कारण आरोपियों बाबूलाल पटेल, आदर्श पटेल, घनश्याम पटेल, खुमान सिंह पटेल सावित्री बाई इन सभी के द्वारा एक मत हो उसके साथ मारपीट कर कुल्हाड़ी से सिर में वार किये जिससे फरियादी के सिर में गंभीर चोट आई है ।
घायल को इलाज हेतु होशंगाबाद रेफर किया गया है फरियादी की रिपोर्ट पर मंगलवारा पुलिस ने पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 130/ 20 में आरोपियों पर धारा 307,34 आईपीसी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया हैl