
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया कोरोना संक्रमित क्षेत्रों का दौरा अधिकारियो के साथ बैठक ले दिए आवश्यक निर्देश
होशंगाबाद (जनसंपर्क )-कलेक्टर धनंजय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने आज दिनांक 23 अप्रैल साय इटारसी नगर में कोरोना संक्रमित क्षेत्रों का भ्रमण किया एवं उन्होंने ग्वालबाबा , पथरोठा, सोनसांवली आदि चेक पोस्ट का निरीक्षण किया ।उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों से होने वाली दैनिक आवाजाही के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की ।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह, एडीशनल एसपी घनश्याम मालवीय, एसडीएम इटारसी सतीश राय उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि सभी चेक पोस्टों/ बैरियर पर प्रभावी निगरानी रखी जाए। उन्होंने अनावश्यक आवाजाही पर सख्त प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कंटेनमेंट जोन सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों , चेकपोस्टों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने कोरोना संक्रमित क्षेत्रों सहित अन्य मुख्य क्षेत्रों में कोविड 19 संक्रमण के सतर्कता सूचक संबंधी पोस्टर एवं बैनर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य नगर पालिका इटारसी को निर्देशित किया कि कंटनमैंट जोन सहित अन्य समूचे क्षेत्र में हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नियमित रूप से करें।
कलेक्टर श्रीसिंह ने एसडीएम इटारसी को निर्देशित किया कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले व्यक्तियो तक आवश्यक वस्तुओ / सामग्री की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होने नए कोरोना संक्रमित मरीजो की एडवांस कान्टेक्ट ट्रेसिंग कर क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने चैक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों को निर्देशित किया कि चेक पोस्ट से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की अनुमति की सतर्कता से जांच करें।उन्होंने लॉक डाउन का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।