
इटारसी नगर में व्यापक रूप से किया जाएगा कोरोना संबंधी सर्वे
18 हजार घरो की स्क्रीनिंग का रखा गया लक्ष्य
50 टीमो द्वारा किया जाएगा सर्वे
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत इटारसी नगर में व्यापक रूप से कोरोना संबंधी सर्वे के लिए 50 टीमो का प्रशिक्षण कार्यक्रम गांधी ग्राउण्ड इटारसी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री आदित्य सिंह, एसडीएम श्री सतीश राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर जैसानी सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
कोरोना संबंधी सर्वे कार्य के लिए गठित 50 टीमो को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य चिकित्सको द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक टीम में नोडल अधिकारी एएनएम को एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता को सहायक बनाया गया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री आदित्य सिंह द्वारा बताया गया है कि इटारसी नगर में चिन्हित कंटेनमेंट जोन सहित विभिन्न वार्डो में 18 हजार घरो की 1 सप्ताह में कोरोना संबंधी स्क्रीनिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। टीम द्वारा कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की पहचान होने पर उसकी सूचना नोडल अधिकारी द्वारा रैपिड रिस्पॉस टीम को दी जाएगी। उसके उपरांत कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की सैंपलिंग कर उपचार हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।