
पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस थाने का दौरा स्टॉप को कोरोना वायरस संक्रमण से वचाव एवं सुरक्षित रहने के बताए उपाय
पिपरिया -आज गुरुवार को होशंगाबाद पुलिस के कप्तान संतोष सिंह गौर ने पुलिस थाने का दौरा किया एवं कोरोना वायरस से बचाव एवं पुलिस के कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान मंगलवारा पुलिस थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे एवं थाने का समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने कोविड-19 कोरोना वॉयरस से सुरक्षित एव बचाव के तरीकों एव सोसल डिस्टेंससिंग का पूर्ण पालन करने एवं बार बार हाथ धोने संबंधी निर्देशो के बारे में स्टॉप को जागरूक किया , साथ ही थाने के समस्त पुलिस स्टाफ से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए एवं सुझाव देते हुए उन्होने कहा कि- अगर किसी को स्वास्थ्य संबंधी थोड़ी से भी परेशानी होती है तो उसे अनदेखी न करे तुरंत डॉक्टर को दिखाए एव अपने थाना प्रभारी को सूचित करें ,इसको बिल्कुल भी हल्के में ना ले सभी सोशल डिस्टेंसिंग एवं चेहरे पर मास्क का उपयोग करे साथ ही लोगों को भी जागरुक कर सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करवाये ।