
दोबारा राशन नही मिलने से गुस्साए आरोपी ने की फरियादी से गाली गलोच थाने में मामला हुआ दर्ज
बनखेडी – दौबारा राशन नही मिलने से गुस्साये आरोपी ने फरियादी दयाशंकर पिता कुंजीलाल उम्र 31 साल निवासी कोटरी के साथ गाली गलोच कर मोटरसाइकिल में भी तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है ।
पुलिस थाना बनखेड़ी थाना प्रभारी अनूप सिंह नेन ने बताया कि फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोसायटी संचालक द्वारा राशन वितरण किए जाने पर आरोपी रामचरण पिता शिव प्रसाद ठाकुर निवासी कोटरी एक बार राशन ले जा चुका था लेकिन वह दौबारा फिर राशन लेने के लिए आ पहुंचा दौबारा राशन लेने के लिये दुकानदार ने राशन देने से मना किया जिससे गुस्साए आरोपी ने फरियादी के साथ गाली गलोच कर उसकी मोटरसाइकिल में भी तोड़फोड़ करने का मामला रविवार को आया है
जिसमें आरोपी रामचरण पिता शिव प्रसाद ठाकुर के खिलाफ 353,332,294,506, 427 धाराओं के अंतर्गत मामला थाने में दर्ज किया गया है ।