
कॅरोना मददगार व्हाट्सएप ग्रुप👈 के माध्यम से कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक संदीप सिंह संदीप सिंह द्वारा दो परिवारों को उपलब्ध कराया गया20-20 दिन का राशन और सब्जियां
दो गरीब परिवार के लिए सोशल मीडिया बनी वरदान
👉
नोबेल कॅरोना महामारी से जहां पूरा भारत वर्ष लॉक डाउन है एवं लॉक डाउन ल के दौरान आए दिन जहां सोशल मीडिया पर दिन रात सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के मारपीट के अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं वहीं छिंदवाड़ा मैं लॉक डाउन के दौरान 2 गरीब परिवारों के लिए यही सोशल मीडिया वरदान साबित हुआ सोशल मीडिया में लॉक डाउन मैं भुखमरी और बेबसी का जीवन यापन करने वाले मजदूर और बेसहारा लोगों की मदद के लिए लिए छिंदवाड़ा में कॅरोना मददगार व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से थाना कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक संदीप सिंह राजपूत द्वारा उक्त व्हाट्सएप ग्रुप में विजय डेहरिया द्वारा सोशल मीडिया पर मदद के लिए डाली गई पोस्ट के माध्यम से पातालेश्वर वार्ड मैं अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रोज मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले संतोष यादव और घर-घर बर्तन मांजकर जीवन यापन करने वाली 75 साल की विधवा गुड्डी बाई निवासी चर्च कंपाउंड छिंदवाड़ा को संदीप सिंह राजपूत द्वारा सत्कार चौक छिंदवाड़ा मैं बुलाकर दोनों परिवार को अपने स्वयं के पैसों से लॉक डाउन में जिला प्रशासन छिंदवाड़ा द्वारा अधिकृत संजय किराना स्टोर से20- 20 दिन का राशन एवं सब्जियां उपलब्ध कराई गई इसके बाद पुलिस द्वारा दोनों परिवारों को अपने अपने घर के अंदर रहकर अपने परिवार को सुरक्षित रहने बताया गया कोतवाली पुलिस की इस अनोखी पहल की कई लोगों द्वारा सराहना की गई है वहीं यह पहल दिन रात ड्यूटी में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों को भी आसपास के लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करेगी