
आबकारी विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत 3 पेटी अवैध देशी शराब हुई बरामद
होशंगाबाद-जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आज दिनांक 27 मार्च 2020 को दोपहर बाद कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार होशंगाबाद शहर के विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर अवैध मदिरा के खिलाफ सघन रूप से गस्त, तलाशी एवं दबिश की कार्यवाही की गई ,जिसमें बालागंज ,सिकलिकर कॉलोनी, हरियाली ,बाढ़ पीड़ित कॉलोनी ,नवीन जेल, कुलामणि रोड ,आदर्श नगर हाउसिंग बोर्ड बंगाली कॉलोनी, पीली खंती एवं आईटीआई क्षेत्र शामिल थे। श्री तिवारी ने बताया कि कोरी घाट के क्षेत्र में नर्मदा नदी के किनारे छुपाकर रखे गए 3 पेटी देसी मदिरा प्लेन कुल डेढ़ सौ पाव जिसकी कीमत 9000 रूपये लावारिस अवस्था में बरामद कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की तलाश जा रही है। इसके साथ साथ अवैध मदिरा के परिवहन संग्रहण निर्माण एवं विक्रय के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।