
लॉकडाउन के कारण फसलों की कटाई संबंधी कार्य हेतु मशीनों का परिवहन तथा संचालन प्रतिबंध से शिथिल रखा जायेगा – कलेक्टर श्री सिंह
होशंगाबाद-नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर जिले में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। वर्तमान में जिले में फसलों की कटाई तथा उससे संबंधित कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इन कार्यों हेतु जिले में उपलब्ध मशीनों का उपयोग होने के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में कंबाईन हार्वेस्टर, स्ट्रा रीपर तथा थ्रेशर आदि मशीन जिले में आकर कार्य कर रही है, लॉकडाउन के कारण फसलों की कटाई आदि का कार्य प्रभावित नहीं हो इस हेतु उपाय किये जा रहे हैं।
कलेक्टर धनंजय सिंह ने समस्त एसडीएम को इस सम्बन्ध में निर्देशित किया है कि जिले में कंबाइन हार्वेस्टर, स्ट्रा रीपर तथा थ्रेसर आदि मशीनों के परिवहन तथा संचालन को प्रतिबंध से शिथिल रखा जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक मशीन के साथ संचालन हेतु 2-5 व्यक्ति होते है, उनकी मेडिकल जांच के उपरांत उन्हें भी समुचित सावधानियां रखने के निर्देशों के साथ अनुमति प्रदान की जाये।