
खाद बीज एवं कीटनाशक दुकाने सुबह 8 से 11बजे तक रहेगी खुली
होशंगाबाद-कलेक्टर धनंजय सिंह ने ग्रीष्म कालीन फसलो की बोनी के दृष्टिगत, कृषको को बोआई हेतु आवश्यक उर्वरक, पौध संरक्षण औषधियों एवं अन्य आवश्यक कृषि आदानो की मांग को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए है कि खाद बीज एवं कीटनाशक की पंजीकृत दुकानो का प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक संचालन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस, सेनेटाइजेशन, मास्क पहनना आदि का पालन दुकानो के संचालन में आवश्यक रूप से किया जाएगा।