
मंगलवारा पुलिस की कार्यवाही ग्राम सांडिया में तीन अलग अलग स्थानों से ₹ 3150 व जुआड़ी गिरफ्तार
पिपरिया। भाई दूज के दिन जुए पर हार जीत का दांव पेंच लगते मंगलवारा पुलिस ने ग्राम सांडिया से तीन अलग अलग स्थानों से जुआड़ियों को पकड़ा है थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एवं उपपुलिस अधीक्षक के आदेश व sdop शिवेन्दु जोशी के दिशानिर्देश पर जुआड़ियों पर अंकुश लगाने विशेष अभियान के अंतर्गत इनकी धड़ पकड़ लगातार जारी है इसी तरम्यतय में सांडिया चौकी पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सांडिया के अलग अलग स्थानों पर हार जीत का खेल चल रहा है सूचना के आधार पर बाजार घाट से 3 लोगो को 1050 रुपये के साथ 4 लोगो को 1150 रुपये व हरदौल मोहल्ला से 3 लोगो को 950 के साथ पकड़ा है इन सभी लोगो पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।