आज होगा होलिका दहन विधायक ने इतवारा बाजार क्षेत्र में जलाई जाने वाली होली में गाड़ा झंडा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ रंगों का त्योहार होली 2 वर्ष बाद शहर में बड़ी ही शिद्दत के साथ मनाया जाने वाला है, आपको बता दें कि कोरोना काल के चलते 2 वर्ष से शहरी क्षेत्र में व नगरीय क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली का त्यौहार नहीं मनाया गया था प्रशासन से अब खुली छूट मिलने के बाद लोगों में होली को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है जगह-जगह होलिका दहन की तैयारियां की जा रही हैं बच्चे होलिका दहन से पूर्व घरों में जाकर चंदा इकट्ठा कर रहे हैं रंगों का त्योहार है जिसमें भाईचारा बना रहे त्यौहार का सादगी पूर्ण मनाना परंपरा बन गया है । आज इतवारा बाजार क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी द्वारा विशाल होलिका दहन से पूर्व होलिका दहन मैं विजय झंडा गाड़ा गया विधि विधान से पूजन अर्चन कर रंगोली से होलिका दहन की तैयारी की गई जिसमें भाजपा के समस्त पदाधिकारी नव दुर्गा उत्सव समिति की उपाध्यक्ष सुधा सिलावट सहित नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, भाजपा नेता मनोज पाल, विधायक प्रतिनिधि राकेश पालीवाल, बाबू छीपा, गोपालदास दुदानी, बंटी राजपूत, कपिल ठाकुर, शरद कहार, अतुल अग्रवाल, भाजपा अनुसूचित जाति अध्यक्ष सुनील नरवारे, किशन कहार, अल्पसंख्यक मोर्चा के युसुफ बैग, डा सलीम खान, निश्चय जयसवाल, मिथुन कहार, सहित नवदुर्गा उत्सव महोत्सव समिति इतवारा बाजार के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।