
मूंग में पानी देते समय हुआ हादसा बिजली करंट ने ली युवक की जान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ गुरुवार शाम पिपरिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम समनापुर में एक दुःखद घटना घटीत हो गई जिसमे मूंग की फसल में पानी दे रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई ।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए स्टेशन रोड थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक जी एस ठाकुर ने बताया की गुरुवार शाम समनापुर निवासी 55 वर्षीय गोविंदी ठाकुर ने थाने पहुंच सूचना दी की इसका बेटा नीरज उम्र 25 वर्ष खेत में पानी दे रहा था अचानक बिजली करंट की चपेट में आ गया जिसकी उसकी मौत हो गई घटना की जानकारी लगते ही तुरंत मौका स्थल पहुंच घटना क्रम की जानकारी ली गई शव को शासकीय अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु लाया गया जिसका आज पोस्टमार्टम पंचनामा तैयार किया जाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है, मृत्यु का कारण करंट लगना बताया गया है मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।