
योगेश वट्टी ने पीएससी परीक्षा की उत्तीर्ण सीएमओ पद पर हुआ चयन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
बैतूल – नर्मदापुरम जिले में पिपरिया के मंगलवारा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक मानिक शाह वट्टी के होनहार पुत्र योगेश वट्टी का चयन मुख्य नगर पालिका ( सीएमओ ) पद पर हुआ है इन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रेणी ग़ में सफलता अर्जित करते हुए यह पद हासिल किया है ।
योगेश का मुख्य नगर पालिका ( सीएमओ ) पद पर चयन होने पर परिजन मित्र एवं सहयोगियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाए प्रेषित की ।