
सेवा भारती ने योग एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन, चिकित्सकों की टीम ने 146 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
इटारसी – आज सेवा भारती इटारसी जिला नर्मदापुरम के द्वारा “सुपोषण जागरूकता अभियान” के पांचवें दिन ब्राइट एकेडमी, पुराना माता मंदिर हॉस्पिटल परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 6 चिकित्सकों की टीम के द्वारा 146 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हे निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.रविन्द्र गुप्ता, डॉ कुलदीप ठाकुर, डॉ.हेमंत यादव, डॉ.रिचा राय, डॉ.नितेश दीवान, एएनएम सरोज दुबे चिकित्सक स्टाफ उपस्थित रहे ।
प्रातः 6:00 बजे गोदड़ी वाला धाम परिसर मालवीय गंज में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें योग गुरु कमलेश गौर नर्मदापुरम द्वारा उपस्थित सभी को योग विधि बताई गई एवं योग अभ्यास कराया गया, तत्पश्चात उपस्थित लोगों को पौष्टिक अंकुरित अनाज एवं केले आदि फलों का वितरण किया गया एवं सुपोषण की जानकारी दी ।
इस दौरान सेवा भारती जिला अध्यक्ष सतीश सांवरिया, सेवा भारती जिला पूर्णकालिक देवेंद्र धुर्वे, युवाम सेवा भारती जिला संयोजक आशीष भदौरिया, सेवा भारती सदस्य निर्मल सिंह राजपूत, युवाम सेवा भारती इटारसी नगर संयोजक तुषार कोठारी, युवाम सेवा भारती नगर सह-संयोजक जितेंद्र राजपूत, युवाम सेवा भारती सदस्य एवं योग शिविर प्रभारी रमेश जगदेव, युवाम सेवा भारती मीडिया प्रभारी मयूर मालवीय, सेवा भारती सदस्य एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की प्रभारी श्रीमती जागृति आशीष भदौरिया, श्रीमती रेखा मालवीय, श्रीमती सरला लोट, आरती बस्तवार, श्रीमती रानी रजक, नितिन श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।