
ताश के पत्तों पर हारजीत का दाव लगाते जुआरियों पर हुई कार्यवाही, मंगलवारा थाने का मामला
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – मंगलवारा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक मानिक शाह वट्टी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम गाड़ाघाट में लखन पटेल के घर के सामने शयाम पिता सुंदर पटेल उम्र 60 साल, बलबीर पिता परसराम पटेल उम्र 60 साल, लखन पिता मूलचंद पटेल उम्र 62 साल, गोधन पिता देवकरण पटेल उम्र 60 साल और प्रफुल्ल पिता डालचंद पटेल उम्र 30 साल को ताश के पत्तों के साथ 5535 रुपए जप्त कर गिरफ्तार किया गया ओर 358/25 धारा 13 के तहत जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई ।